हमारे मुसहर समाज के बच्चे इस तरह से जीवन यापन करते हैं क्योंकि शिक्षित नहीं रहने का कारण है। जब तक इन लोगों को शिक्षा की जानकारी नहीं होंगे तब तक हमारे मुसहर समाज के बच्चे इसी तरह कहीं ना कहीं भटकते रहेंगे।आज भी लोग भट्ठा पर जा कर जीवन यापन कर रहे है। मैं सुरज प्रकाश जो कि बिहार शरीफ नालंदा से मेरा शैक्षणिक योग्यता है 12th पास और बीए पार्ट 1 में नामांकन श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज पटना सिटी में है,और मैं भी गरीब परिवार से हूं । मैं उन तमाम मुसहर समाज के बच्चों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा हूं क्योंकि अशिक्षित व्यक्ति अपने अधिकार को नहीं समझ पाते हैं और हमारे खास करके मुसहर समुदाय के लोग शिक्षित कम है। और मेरा मानना है कि उन सभी मुसहर समाज के बच्चों को नवोदय विद्यालय के बच्चों को के तरह टॉयलेट करना और मुसहर समाज के बच्चों को ज्ञान की ओर लाने का मैं काम करूंगा इतना ही नहीं मैं उन लोगों के घर जाकर उनके माता पिता से भी मिलता हूं। मेरे ही तरह उन तमाम गरीब बच्चों भी आगे की ओर बढ़े और शिक्षित हो । बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का ही कहना था शिक्षित हो संघर्ष करो संगठित हो इसलिए मैं शिक्षित होने का काम कर रहा हूं अगर आप लोग इस कार्य में हमेशा हायता करते हैं तो हमें आत्मशक्ति बड़ा ही रहेगा क्योंकि मैं तन मन धन से इन कार्यों में लगा हूं और आप लोग को सहायता के लिए बहुत ही जरूरी है। अतः आप लोग से निवेदन हैं की आप लोग भी कुछ सहायता राशि के लिए मदद करें। मैं बच्चों को भविष्य बनाने का कार्य कर रहा हूं। A/C- 71790100116212 IFSC CODE - PUNB0MBGB06 Dakshin Bihar gramin Bank Nari Name Suraj kumar M.N.9113121653 WhatsApp N.7667553946