नूरसराय प्रखंड के दरुआरा पंचायत के किशुनपुर ग्राम के महादलित टोला में छोटे बच्चों के जागरूक कराने हेतु कार्य किया जा रहा हैं। यहां के लोग आज भी भट्ठा पर लोग दूर - दूर चले जाते है। सारे परिवार को लेकर दिल्ली हरियाणा 9 महीना के लिए चले जाते हैं। और बच्चो के भविष्य खराब कर रहे हैं। लेकिन दुख के बात यह कि करे क्या करे, नहीं ठीक से काम मिलता है ,नहीं खाने के लिए होता है। तब लोग अपने पूरे परिवार को घर से बाहर निकल जाता कमाने के लिए। हम कभी- कभी देखते है कि मेरा समाज जोकि मुसहर सामुदायिक से हैं। तो मेरे मन ख्याल आता है कि क्या आज भी मुशहर सामुदायिक के लोग 1925 का जीवन जी रहे हैं। इन सारे चीजों को देखता हूं।तो मुझे बहुत अफ़सोस होता है। आज का जो समय है कि हमारे मुसहर सामुदायिक से मुख्यमंत्री बन रहे है तो इन गरीब के बच्चो कब शिक्षित होगे।हर हम महादलित टोला में जाकर शिक्षा के बारे जानकारी देना शुरू कर दिए हैं।
और हम महादलित टोला के बच्चो के शिक्षा के साथ- साथ उनके जरूरतों के पूरा करने के लिए भी दावा किए हैं कि। जैसे में कौपी, कलम ,ड्रेस, जुटा, इत्यादि। ताकि छोटे - छोटे बच्चो को पढ़ने में मन लगा रहे। और मामी पापा अगर कहीं चल भी जाते है काम करने तो कोई भी दिकत ना हो ।
अगर किसी को लगे कि हमें सहायता करनी चाहिए तो आप कर सकते हैं । इस कोरोना जैसे महामारी में किसी भी तरह से जीवन यापन हो रहा है । जैसा कि आप जानते ही है कि सारे स्कूल कॉलेज अभी बंद है। तो इस हाल में गरीब के बच्चे को किस तरह से पढ़ाई होगा । इस दौरान तो महादलित के बच्चे तो पढ़ेगें ही नहीं। क्योंकि इन लोगो को तो स्कुल ही बंद है।
तब हमें लगा कि अब हमारे मुशहर सामुदायिक के बच्चो को शिक्षित बना कर ही रहे गे । क्योंकि अशिक्षित होने कारण ही कुछ भी चीज का पता नहीं चलता है।
A/C - 71790100116212
IFSC CODE - PUNB0MBGB06
Branch Name - Dakshin Bihar gramin bank Nari
Name - SURAJ KUMAR
मोबाइल नंबर - 9113121653, व्हाट्सएप नम्बर - 7667553946
हमें सहायता के लिए आपको जितना मन करे आप उत नाही
दे।। धन्यवाद।।
0 टिप्पणियाँ